
चैतन्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दी गई यातायात नियमों एवं पॉक्सो अधिनियम की जानकारी

पामगढ़ 8 नवंबर 2025,
चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (स्वशासी), पामगढ़ में महाविद्यालय द्वारा जांजगीर-चांपा पुलिस के सहयोग से “सड़क सुरक्षा एवं पॉक्सो अधिनियम” विषय पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों, सामाजिक एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यक्रम में जिला पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक श्री रामदुलार साहू ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, ट्रैफिक संकेतों का पालन, मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन न चलाना तथा नशे की स्थिति में वाहन चलाने से होने वाले खतरों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने पॉक्सो अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी, यह कानून बच्चों को लैंगिक शोषण, उत्पीड़न एवं दुर्व्यवहार से सुरक्षा प्रदान करने हेतु बनाया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी अनुचित व्यवहार की सूचना तुरंत पुलिस अथवा विश्वसनीय व्यक्ति को दें।
संस्था के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में कानून के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाते हैं। सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। प्राचार्य डॉ. वी. के. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, अतः उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों दोनों की जानकारी होना आवश्यक है। महाविद्यालय द्वारा ऐसे उपयोगी सत्र निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि विद्यार्थी सामाजिक रूप से सजग और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी संयोजक श्रीमती चंचल यादव ने किया तथा कार्यक्रम के अंत उन्होंने पुलिस विभाग और उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।







