
जिले में सड़कों के रख-रखाव व मरम्मत कार्य प्रारंभ
274.40 किलोमीटर मार्गों की मरम्मत हेतु 575.20 लाख रुपए स्वीकृत
जांजगीर-चांपा, 08 नवम्बर 2025।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मंत्री, लोक निर्माण विभाग श्री अरूण साव ने अपने जांजगीर प्रवास दिनांक 07.10.2025 के दौरान घोषणा की गई थी कि वर्षा ऋतु पश्चात जिले की सड़कों के रख-रखाव व मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर किए जाएंगे।
कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्रीमती ममता पटेल ने बताया उक्त घोषणा के अनुरूप लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान हुई सड़कों की क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण कर मूल्यांकन किया गया। खराब सड़कों को चिन्हांकित करते हुए मरम्मत हेतु आवश्यक राशि का आकलन कर लगभग 274.40 किलोमीटर लंबाई के मार्गों की मरम्मत के लिए राशि 575.20 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
विभागीय स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा आमंत्रण एवं कार्यादेश जारी कर मार्गों पर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। चिन्हांकित सभी सड़कों के मरम्मत कार्य को 31 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस निर्णय से जिले की ग्रामीण एवं शहरी सड़कों पर आवागमन सुगम होगा तथा नागरिकों को राहत मिलेगी। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने निर्देश दिए है कि मरम्मत कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी स्थिति में कार्य की गुणवत्ता से समझौता न हो और सभी मार्गों का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें ।
अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण करने निर्देश दिए है।







