
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मरीजों से सीधे संवाद कर ली मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी
निर्माण एजेंसी की धीमी गति पर जताई नाराज़गी, कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
डॉक्टरों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ देने के निर्देश
साफ-सफाई, उपकरणों को फंक्शनल रखने और वेंटिलेटर की क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर महोबे

जांजगीर-चांपा, 08 नवम्बर 2025/
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की बेहतर स्वास्थ सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज जिला चिकित्सालय जांजगीर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपातकालीन कक्ष, लेबर वार्ड, डायलिसिस यूनिट, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी कक्ष, नेत्र विभाग, दवा वितरण कक्ष और आर्थो वार्ड का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर महोबे ने मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए नागरिकों से सीधे संवाद कर सेवाओं की उपलब्धता और सुविधाओं की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि साफ-सफाई में किसी भी स्तर पर कमी ना हो।
निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
*सोनोग्राफी कक्ष में तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश*
निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज ने कलेक्टर को बताया कि सोनोग्राफी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध नहीं कराई गई। इस पर कलेक्टर महोबे ने तत्काल सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराई जाए और आगे की जाँच एवं उपचार में देरी न हो। उन्होंने कहा कि सोनोग्राफी यूनिट में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत न आए, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
*शिशु वार्ड में वेंटिलेटर क्षमता बढ़ाने और आवश्यक स्टाफ की भर्ती का प्रस्ताव भेजने के निर्देश*
कलेक्टर महोबे ने नवजात शिशु वार्ड का निरीक्षण करते हुए वेंटिलेटर, उपकरणों और स्टाफ की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शिशु वार्ड में वेंटिलेटर की क्षमता बढ़ाने और चिकित्सालय में आवश्यक प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित के लिए प्रस्ताव भेजने कहा ।
*एनआरसी में बच्चों व माताओं के लिए बेहतर पोषण व मनोरंजन की व्यवस्था के निर्देश*
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) का भी निरीक्षण किया और वहाँ भर्ती बच्चों एवं माताओं से संवाद किया। उन्होंने कुछ माताएँ जो एनीमिक की समस्या से ग्रस्त हैं, उनके लिए उचित उपचार और प्रोटीनयुक्त भोजन की व्यवस्था की जाए।कलेक्टर महोबे ने एनआरसी हॉल में बच्चों के खेलने हेतु अधिक स्पेस, खेल सामग्री और मनोरंजन साधन की व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए।उन्होंने माताओं को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आहार में प्रोटीन, हरी सब्जियाँ शामिल हों।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर महोबे ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जाँच की और समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एस. कुजुर सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।







