सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम कन्हाईबंद में नशामुक्ति/सायबर जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम कन्हाईबंद में नशामुक्ति/सायबर जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

 

नगर पुलिस अधीक्षक जांजगीर योगिताबाली खापर्डे द्वारा नशा मुक्ति/सायबर जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई

सायबर अपराध से बचने, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे भी जानकारी दी गई

डिजिटल अरेस्ट से बचने, मोबाइल पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करे

नशा पान सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दिया गया

पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जांजगीर -चाम्पा पुलिस द्वारा नशा मुक्ति, सायबर जन- जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांजगीर चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम कनाईबंद पहुंचे जहां लोगों नशा मुक्ति, सायबर जागरूकता कार्यक्रम में लोगो को आवश्यक सुरक्षा संबंधी जानकारी दिया गया।

सायबर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया:

1. हेल्पलाइन पर कॉल करें: वित्तीय धोखाधड़ी या किसी अन्य साइबर अपराध के शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें.
2. वेबसाइट पर जाएं: भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाएं.

जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक सावन सारथी चौकी प्रभारी नैला एवं ग्राम सरपंच विनोद कुमार गोयल सहित गांव के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!