20 लाख रूपये लूट के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश सायबर टीम एवं चाम्पा थाना पुलिस की कार्यवाही

20 लाख रूपये लूट के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश सायबर टीम एवं चाम्पा थाना पुलिस की कार्यवाही

 

जांजगीर चंपा 16 जनवरी 2026,

मास्टर मास्टर माइंड योगेश रात्रे सहित 04 आरोपी पुलिस की गिरफ्तार

मास्टर माइंड सुनील कुर्रे ने अपने साथियों के साथ दो माह पूर्व बनायी थी लूट करने की योजना

अपहरण कर जबरन कार में बैठाकर पैस लूटने व जान से मारने के नियत से ले गये मैनपाट गहरी खाई दिया धक्का

घटना स्थल से चाम्पा, बलौदा, कोरबा क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक रास्ते की सीसीटीव्ही कैमरा को खंगालने पर मिला अहम सुराग

सायबर टीम द्वारा संदिग्ध वाहन के नंबर का सही आंकलन कर घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर आरोपियों के मंसूबों को किया गया नाकाम

आरोपियों के कब्जे से लूट कर कुल नगदी 13,75,000/रू, अपहरण में प्रयुक्त एक वेन्यु कार, चाकु, बेसबाल स्टीक एवं 05 नग मोबाईल जप्त

 

हरीश देवांगन निवासी चाम्पा द्वारा थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि यह मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज चाम्पा में विगत 04-05 सालों से सुपरवाईजर का काम करता है तथा कैश कलेक्शन के लिए अलग-अलग जगह जाता रहता है इसी प्रकार दिनांक 09.01.2026 को सुबह 10.30 बजे हरीश देवांगन कंपनी का राशि कलेक्शन के लिए मोटर सायकल से सक्ती के लिए निकला था जो सक्ति से विष्णु पेट्रोल पंप के मालिक आंनद अग्रवाल से नगदी 15,66,200/रू एवं ठठारी से बंशीधर हार्डवेयर के मालिक कैलाश कुमार देवांगन से नगदी 452500/रू जुमला कुल 2018700/रू को एकत्र कर वापस चाम्पा की ओर आ रहा था जो रास्ते में दोपहर करीबन 03.30 बजे ग्राम कोसमंदा मेन रोड तालाब के पास पहुंचा था उसी समय काले रंग की कार जिसका नं सीजी 11 बीएन 13 दिख रहा था आखिरी दो नंबर पर कागज चिपका हुआ था। उसी कार में सवार व्यक्तियों ने हरीश के आंख पर मिर्ची पावडर जैसा कोई पदार्थ फेंक दियें जिसके कारण आंखों में जलन होने पर मोटर सायकल को खड़ी कर वह अपने आंख को साफ करने लगा इसी समय तीन व्यक्ति कार से उतर कर इसके बैग को छिन रहें थे तब यह शोर मचाने लगा और छिनने से मना करने लगा तब तीनो व्यक्तियों के द्वारा हरीश को जबरन पकड़कर कार के अंदर बैठा दियें और उसके मोबाईल को छीन लियें उसके बाद कार में बैठाकर डरा धमका कर मारपीट करते हुए रात्रि करीबन 09.00 बजे मैनपाट सेल्फी पाइंट के पास ले जाकर हरीश को धक्का देकर गिरा दिये, जिसके कुछ देर बाद आरोपीगण वहां से भाग गये हरीश रात भर खाई में पेड़ के सहारे फंसा हुआ था सुबह हुआ तो पेड, पत्थर के सहारे रोड पर आया लिफ्ट के माध्यम से कापू पहुंचकर एक कम्प्यूटर दुकान से मोबाईल मांग कर घटना की सूचना अपने आफिस में दिया तो दिनांक 10.01.2026 के शाम 04.00 बजे थाना चाम्पा के पुलिस स्टाफ आयें जो हरीश को लेकर मैनपाट गये जहां पुलिस वाले को घटना के बारे में बताकर आरोपियों द्वारा धक्का दिया था उस स्थान को बताया तत्पश्चात चाम्पा आकर अपना इलाज बीडीएम अस्पताल में कराया आंख ठीक से नही खुल रहा था बहुत डरा सहमा हुआ था क्योंकि रास्ते में आरोपियों द्वारा यदि रिपोर्ट करोगे तो परिवार वालो के साथ जान से मार देंगे बोला गया था, जिसकी सूचना रिपोर्ट अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी एवं प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतुु सायबर टीम को निर्देशित किये जाने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन एवं SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार एवं CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में सायबर टीम द्वारा घटनास्थल से लगे सीसीटीव्ही आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों का बारीकी से अवलोकन किया गया जिसमें एक संदिग्ध वाहन घटना स्थल से निकलकर पिसौद, चाम्पा, पहरिया, बलौदा होते हुए कोरबा की तरफ जाती हुई दिखने पर वाहन के बनावट एवं आधे अधूरे नंबर का सही आंकलन एवं अनुभव आधारित ज्ञान के आधार पर तकनीकि जानकारी के मदद से घटना में प्रयुक्त काली कार का पहचान किया गया एवं कार के वर्तमान मालिक की जानकारी ली गई जो बिरगहनी चाम्पा निवासी अमीर मिरी का होना ज्ञात हुआ, उक्त वाहन मालिक के संबंध में पता करने पर पूर्व में भी चोरी जैसे मामलों में संलिप्त होने जेल जाना पता चला जिससे यकीन हो गया कि आरोपियों द्वारा घटना इसी वाहन से किया गया है।

तत्पश्चात् वाहन मालिक अमीर मिरी को तकनीकि मदद के आधार पर पकड़कर हिरासत लिया एवं घटना के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी योगेश रात्रे, जमुना सेवायक, महेश्वर दिवाकर एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर करीबन दो माह पूर्व पैसा कमाने की योजना बना रहें थे तब योगेश रात्रे बताया कि अरविंद इंडस्ट्रीज का सुपरवाईजर हरीश देवांगन समय समय पर सक्ति तरफ से कंपनी का पैसा कलेक्शन कर आता है, सुपरवाईजर हरीश का फोटो और पैसा लेकर आने का समय बताउंगा उस समय तुम लोग पैसा लूट लेना एक दिन और पीछा कियें थे उस दिन नही लूट सके फिर दिनांक 09.01.2026 को 12 बजे दिन योगेश रात्रे बताया कि आज हरीश पैसा लेकर सक्ति से आयेंगा तब मै अपनी कार में जमुना, महेश्वर एवं एक अन्य साथी को बैठाकर जेठा टोल प्लाजा के पास गया हरीश का निकलने का इंतजार कर रहे थे लगभग 2.30 बजे हरीश मोटर सायकल में निकला तो हम लोग पीछा करते हुए कोसमंदा तलाब के पास गाड़ी से योजना के अनुसार उसके आंख में मिर्ची पावडर डालकर जिससे हरीश अपनी मोटर सायकल को खड़ा कर आंख को पोछ रहा था उसी समय उतरकर पैसो से भरा बैग को छीन रहे थे, बैग को नही देने पर हरीश को जबरन बैग सहित गाड़ी में डालकर, उसे मैनपाट ले जाकर रात्रि करीबन 09.00 बजे बैग को छीनकर हरीश का गहरी खाई में धक्का देकर गिरा दियें हरीश देवांगन को मरा समझकर हम सभी घर वापस आ गये, और लुट की पैसा को आपस में बांट लिये। आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर लुट की रकम में से 13,75,000/रू एवं घटना में प्रयुक्त कार, चाकू, बेसबाल स्टीक एवं 05 नग मोबाईल को बरामद किया गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है।

उक्त कार्यवाही प्रभारी सायबर सेल जांजगीर चाम्पा निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक अशोक वैष्णव, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, ASI उमेंद्र मिश्रा, सायबर टीम -स.उ.नि. विवेक कुमार सिंह, प्रआर. विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चन्द्रा, आर. गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, रोहित कहरा, शाहबाज अहमद, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, प्रतीक सिंह, आशुतोष कर्ष का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!