बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक में फहराया गया तिरंगा

बहोरिक लाल सूर्यवंशी चौक में फहराया गया तिरंगा

 

 

पामगढ़।  26जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वतंत्र संग्राम सेनानी एवं प्रथम विधायक स्व श्री बहोरीक लाल सूर्यवंशी चौक पामगढ़ में श्रीमती शकुंतला खरे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत रत्न एवँ भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं स्व श्री बहोरिक लाल सूर्यवंशी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।ध्वजा रोहण पश्चात विद्या निकेतन माडल कांवेंट उच्चतर विद्यालय एवं ड्रिमलैड पब्लिक स्कूल पामगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया ।भारत माता की जय ,गणतंत्र दिवस अमर रहे । भारतीय संविधान अमर रहे । जैसे गगन भेदी नारो से पूरा माहौल राष्ट्र प्रेम के भावना से गूंज उठा। विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड स्कूल के बच्चों के द्वारा तिरंगा झंडा के साथ मनमोहक झांकी का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात तिरंगा झंडा एवम मिष्ठान वितरण किया गया ।इस अवसर पर शकुंतला खरे,हीरा प्रसाद खरे, दुर्गेश्वर तिवारी, नरेंद्र पांडेय, मनोज खरे, दिनेश थवाईत, दिनेश खरे, कोमल ब्रह्भट्ट ,श्याम लाल सांडे,रोहित खरे, शिव पात्रे ,वीरेंद्र जांगड़े,भारत भूषण बंजारे, साखी राम कश्यप कौशल कश्यप, विनेश मनहर कांति दिव्य ,देवब्रत कश्यप,जागेश रत्नाकर, तारकेश्वर लहरें, राजेंद्र खरे,विजय खरे ,अशोक खूंटे पार्षद,शिव कुमार खरे माखन आरले,सन्नी शूर्यवंशी, रोहन खरे,अनिल बघेल रामदयाल सुमन,लक्ष्मीकांत गोरहा, नरेंद्र जांगड़े, अशोक मीरे महेश राठौर ,अशोक टंडन, प्रीतेश लहरें ,ज्योति ,मनोज दिनकर रोशनी ,यशखरे,सुभाष ओगरे, बृजनंदन यादव,दीपक प्रधान तुलसी यादव,सविता यादव आदि बहुत संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!