
अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चंपा 27 जनवरी 2026,
महिला आरोपी के कब्जे से 12.6 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 3350/-₹ बरामद कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपीया शिव कुमारी सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 17 खोखरा जांजगीर
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने थाना प्रभारीयों की मीटिंग लेकर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना कोतवाली से एक टीम कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था। इसी क्रम में मुखबीर से सुचना के आधार पर ग्राम खोखरा से एक महिला को 12.6 लीटर देशी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया जिसके विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कारवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर , जिवंती कुजूर आरक्षक विनोद राठौर की विशेष भूमिका रही







