समर कैंप में छात्रों के कार्यों के देख गदगद हुए जिला शिक्षा अधिकारी

समर कैंप में छात्रों के कार्यों के देख गदगद हुए जिला शिक्षा अधिकारी

 

 

पामगढ़ 20 अप्रैल 2024,

समय कैंप का आयोजन विगत एक सप्ताह से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार ब में किया जा रहा है जिसके अंतिम दिन कैंप समापन में जिला शिक्षा अधिकारी  अश्वनी कुमार भारद्वाज शामिल हुए समापन कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का प्रदर्शनी रखा गया था जिसमें बच्चो ने विभिन्न पारंपरिक व्यंजन तैयार कर लाए व पालकों और शिक्षको ने उसके संबध में जानकारी प्राप्त की , कक्षा छठवीं के छात्र लोकेश के द्वारा तबला का उत्कृष्ट वादन किया गया जिससे छात्रों की प्रतिभा से जिला शिक्षा अधिकारी बहुत प्रभावित हुए छात्रा कुमारी ट्विंकल के द्वारा समर कैंप में किए गए गतिविधियों का प्रतिवेदन जिला शिक्षाआधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया , साथ ही विषय मित्र कु अंजली और स्कूल स्टार छात्राओ ने नए सत्र में सातवी से आठवीं जाने वाले बच्चो का गणित विषय का बेसिक दस दिनों में खुद से चुनौती लेकर पूर्ण कर दिया ,जिसकी जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की और अपने उद्बोधन में कहा की इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को बहुत लाभ होता है और शासन की योजना है की समर कैंप का आयोजन सभी स्कूलों में किया जाए इसके लिए हमारी कार्य योजना तैयार हो गई है उन्होंने छात्रों द्वारा निर्मित पोर्टफोलियो , कबाड़ से जुगाड़ , कक्षा सजावट , विभिन्न टी एल एम का अवलोकन भी किया और कहा की इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत मदद मिलती है व बच्चो की प्रतिभा सामने आती है समर कैंप के प्रतिभावान छात्रों को उन्होंने जाति प्रमाण पत्र ,मेडल ,पेन कॉपी ,कंपास का वितरण किया साथ ही बच्चों के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमे विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए उन्होंने अपनी ओर से बच्चों को अंगूर का वितरण किया साथ ही राजेंद्र कुमार डहरिया के द्वारा बच्चों को मिष्ठान और चॉकलेट का भी वितरण किया गया प्रधान पाठिका द्वारा शाला की सफाई कर्मचारी अंजली वानी को समर कैंप में सतत सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित व्याख्याता पी के यादव धाराशिव के द्वारा तबला वादक को सौ रुपए का पुरुस्कार दिया गया इसके अतिरिक्त व्याख्याता एच आर बर्मन राजेंद्र कुमार डहरिया आकांक्षा अग्रहरि कौशल्या सिन्हा, प्रेमलता कुर्रे , धनराज थवाईत, नटवरलाल कुर्रे आकांक्षा तिवारी, महेंद्र कुमार दिव्य, भीष्म कुमार लहरे , पूर्णिमा सेकड़े, संकुल समन्वयक चंद्र मोहन तिवारी , योगेश वानी एसएमसी अध्यक्ष आदि शिक्षिका शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संकुल प्राचार्य  सेवकराम राठौर के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्रधान पाठिका  ममता डहरिया ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!