डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन
डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में दिनांक 22.10.2024 को महाविद्यालय मे व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पामगढ़ पुलिस विभाग से संतोष बंजार सब इंस्पेक्टर सरोज पाटले सब इंस्पेक्टर एवं बालमती यादव प्रधान आरक्षक द्वारा यातायात नियमों एवं साइबर अपराध से कैसे बचें विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिये गए। ।यूनिसेफ नवागढ़ ब्लॉक के संयोजक कुमारी मुमताज बेगम द्वारा यूनिसेफ यूवोदय तथा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पढ़ाई के लिए एक कोना तथा आज क्या सीखे के संबंध में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारियां दी गई राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना बैच लगाकर स्वागत किया गया महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस आर महेंद्र द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ तार्णिस गौतम, डॉक्टर आशीष तिवारी ,डॉ श्वेता ,जैन मीरा टंडन ,सभी अतिथि प्राध्यापक गण, महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर संतोषी उरांव ,के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।