चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

पामगढ़ 04 दिसंबर 2024,
चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल ने जिला रोजगार और मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से मंगलवार को महाविद्यालय में ज्ञानवर्धक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को भारतीय सशस्त्र बलों में कैरियर के अवसरों विशेष रूप से अग्निवीर योजना पर मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करना था।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान के करने के लिए भारतीय वायु सेना के भोपाल स्थित एयरमैन सलेक्शन सेंटर से जूनियर वारंट ऑफिसर श्री एम.एस. लुफो और सार्जेंट जितेंद्र प्रसाद एवं जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र जांजगीर की श्रीमती मनीषा ठाकुर उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सार्जेंट जितेंद्र प्रसाद ने अग्निवीर योजना पर एक व्यापक प्रस्तुति दी, जिसमें इसके लाभों, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और कैरियर की संभावनाओं के बारे विस्तार से समझाया। उन्होंने युवा उम्मीदवारों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए इस योजना द्वारा प्रदान किए जाने वाले अनूठे अवसर पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के प्राचार्य के डॉ वी के गुप्ता ने छात्रों को सशस्त्र बलों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम के आयोजकों तथा अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।वरिष्ठ प्रोफेसर विवेक जोगलेकर ने भी अपने विचार साझा किए, उन्होंने ऐसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन, समर्पण और दृढ़ता के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें सशस्त्र बलों में प्रशिक्षण, जीवनशैली, नौकरी की सुरक्षा और करियर विकास से संबंधित प्रश्नों को वक्ताओं द्वारा प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया गया। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रश्नोत्तरी सत्र दौरान सही उत्तर देने वालों को उपहार गिफ्ट हैम्पर्स दिए गए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के समन्वयक ऋषभ देव पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैरियर परामर्श और प्लेसमेंट सेल, जिला रोजगार और मार्गदर्शन केंद्र और अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक मनधनेश्वर सूर्या एवं प्रयोगशाला तकनीशियन सरोजमणि बंजारे ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!