नगर पंचायत पामगढ़ में वार्डों का आरक्षण आते ही राजनीतिक सियासी सरगर्मी हुई तेज…

नगर पंचायत पामगढ़ में वार्डों का आरक्षण आते ही राजनीतिक सियासी सरगर्मी हुई तेज…

 

 

पामगढ़ 20 दिसंबर 2024//

नगर पंचायत पामगढ़ में वार्डों का आरक्षण आते ही यहां सियासी सरगर्मी तेज हो गई है लोगों के बीच केवल राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. भले ही ठंड ने करवट जरूर बदली और तापमान गिरा है लेकिन राजनीतिक सियासी सरगर्मी और चढ़ा हुआ है. अभी भले ही अध्यक्ष पद का आरक्षण नहीं आया है कुछ दिनों में उसका भी आरक्षण होने वाला है. लेकिन उसे पर अभी सस्पेंस बरकरार है. अध्यक्ष पद में आरक्षण आते ही नगर में राजनीतिक सियासी रंग और बढ़ जाएगा।
पामगढ़ इस बार नवीन नगर पंचायत होने के कारण यहां पहली बार चुनाव नगर पंचायत का होने जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. और लोगों के बीच कौतूहल एवं चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस बार क्या होगा आखिर यहां कौन सी पार्टी के सर सजेगा ताज और कौन मार जाएगा बाजी यह तो चुनावी परिणाम बताएंगे।

फिलहाल बने रहिए हमारे साथ आगे हम और भी अपडेट देते रहेंगे।

CG Breaking News.

इस तरह हुआ है नगर पंचायत पामगढ़ में वार्डो का आरक्षण…

वॉर्ड नं. 01 – अनुसूचित जाति (महिला)
वॉर्ड नं. 02 – अनारक्षित
वॉर्ड नं. 03 – अनारक्षित
वॉर्ड नं. 04 – अनारक्षित
वॉर्ड नं. 05 – अनुसूचित जाति
वॉर्ड नं. 06 – अनुसूचित जाति (महिला)
वॉर्ड नं. 07 – अनुसूचित जाति
वॉर्ड नं. 08 – अनुसूचित जाति
वॉर्ड नं. 09 – अनुसूचित जाति
वॉर्ड नं. 10 – अनुसूचित जाति
वॉर्ड नं. 11 – अनुसूचित जाति
वॉर्ड नं. 12 – अनुसूचित जाति (महिला)
वॉर्ड नं. 13 – अनारक्षित (महिला)
वॉर्ड नं. 14 – अनारक्षित
वॉर्ड नं. 15 – अनारक्षित(महिला)

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!