बीटीआई चौक से खोखसा ओवरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का प्रारंभ

बीटीआई चौक से खोखसा ओवरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का प्रारंभ

 

 

 

जांजगीर-चांपा 9 जनवरी 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला मुख्यालय जांजगीर में बीटीआई चौक से खोखसा ओवरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शहर के व्यस्त बी टी आई, नहर चौक, कलेक्टोरेट चौक के आसपास मार्गों पर लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के बाद अब यातायात में सुधार होगा और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। चौड़ीकरण के बाद वाहनों के लिए अधिक जगह उपलब्ध होगी, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी। पहले घंटों तक जाम में फंसे रहना आम बात थी, लेकिन अब चौड़ी सड़कों से यह समस्या हल होने की उम्मीद है। इससे उनके परिवहन और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!