चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग ने चलाया वित्तीय साक्षरता अभियान…

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग ने चलाया वित्तीय साक्षरता अभियान…

 

पामगढ़ 12 जनवरी 2025//

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के विजन मिशन में निहित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एवं विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिस की गतिविधि के रूप में महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के छात्रों द्वारा विगत दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक विकास हेतु वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया गया है। यह अभियान पखवाड़े भर चला जिसमें विद्यार्थियों ने निकट के सेमरिया, सलखन, कोसा, जोगीडीपा, बारगांव, कोसला, मुड़पार जैसे विभिन्न ग्रामों में नागरिकों को वित्तीय एवं डिजिटल सुविधाओं के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणजन को बचत व निवेश के महत्व के बारे में समझाया। साथ ही दैनिक जीवन के आय व्यय का बजट बनाने, बैंकिंग सेवाओं एवं बीमा सेवाओं की आधारभूत जानकारी प्रदान की। पूरे अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को डिजिटल पेमेंट एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में विशेष रूप से समझाते हुए ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों से अवगत कराया। संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने विभाग के इस जागरूकता कार्यकम की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया। संस्था के प्राचार्य डॉ गुप्ता ने विभाग के निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान न केवल ग्रामीण आबादी को लाभान्वित करते हैं, बल्कि उन्हें डिजिटल रूप से संचालित दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के कौशल से भी लैस करते हैं। पूरे अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के समन्वयक अशोक सिंह यादव ने बताया कि संस्था ने संचालक महोदय वीरेंद्र तिवारी के निर्देश पर एवं संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता कुशल मार्गदर्शन में विभाग के प्राध्यापकों नेहा साहू, रूपेश साहू, अजय भास्कर के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह अभियान चलाया गया। जिसका लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों ने उठाया है। हमें विश्वास है कि विभाग की इस गतिविधि से लाभान्वित होने वाले नागरिक निश्चित से डिजिटल साक्षर होकर ऑनलाइन सुविधाओं को उपयोग करने में स्वयं को सहज महसूस करेंगे। बी.कॉम कार्यक्रम के सभी स्तरों के छात्रों ने अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें मनीष, शिखा, ओम, तरुण, सीमा, अमूल, करण, योगेश, गौरव, वर्षा, रोशनी, हरीश, सृष्टि, खुशबू और अदिति का योगदान उल्लेखनीय रहा। अभियान को सफल बनाने में उनकी लगन और टीम वर्क ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!