चैतन्य महाविद्यालय की निशु करेंगी पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व

चैतन्य महाविद्यालय की निशु करेंगी पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व

 

 

पामगढ़ 27 फरवरी 2025,

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी निशु बंजारे पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय, रायगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह टूर्नामेंट 25 से 28 फरवरी, 2025 तक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। ध्यातव्य हो कि विगत दिनांक 09 सितंबर 2024 को हुए परिक्षेत्र स्तर प्रतियोगिता में चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ के खिलाड़ियों ने अपने खेल का लोहा मनवाते हुए राज्य स्तरीय खेल के लिए बने जांजगीर जिले के दल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। उक्त दल में शामिल निशु ने दिनांक 20 एवं 21 सितंबर 2024 को दुर्ग के शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा(दुर्ग) में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के दल में स्थान बनाया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में अंकुर बंजारे पिता सरोजमणि बंजारे, सुबोध कश्यप पिता अनुरुद्र कश्यप, महिला वर्ग के खेल में निशु बंजारे पिता सरोजमणि बंजारे शमिल थे। विश्वविद्यालयीन दल में शामिल निशु अपने महाविद्यालय के नाम को बढ़ाने 24 फरवरी 2025 को बिलासपुर के लिए रवाना चुकी हैं। इस उपलब्धि पर संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हमें अपने खिलाड़ियों पर बेहद गर्व है और हमें विश्वास है कि वे अंतर-विश्वविद्यालय स्तर पर हमारे संस्थान का नाम रोशन करेंगे। डॉ. वी.के. गुप्ता ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा, उनकी लगन और कड़ी मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। मैं रांची में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। शासी निकाय की सदस्य डॉ. गरिमा तिवारी ने कहा, हमारे छात्रों को इस स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखना वाकई प्रेरणादायक है। मुझे उम्मीद है कि वे बेहतरीन परिणाम लेकर आएंगे। वरिष्ठ प्राध्यापक विवेक जोगलेकर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, उनकी उपलब्धि उनकी दृढ़ता का प्रमाण है। हम उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हैं। वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती शुभदा जोगलेकर अशोक सिंह यादव कोच विकास दिनकर सहित महाविद्यालय के पूरे स्टाफ ने खिलाड़ियों को इस उल्लेखनीय यात्रा पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!