जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

 

 

 

जांजगीर-चांपा 11 मार्च 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अपर कलेक्टर  उज्जवल पोरवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक ली। इस अवसर पर सर्व एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में अपर कलेक्टर ने होली समितियों व नागरिकों से अपील की विद्युत तारों के नीचे होलिका दहन न किया जाए, ट्रांसफार्मर के आस-पास होलिका न जलाए, डामर की सड़कों पर होलिका दहन न किया जाए इससे डामर पिघलने के कारण सड़को पर गढ्ढे बन जाते हैं। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि किसी सड़क पर होलिका दहन करना पड़ता है तो वहां पहले मुरूम और रेत बिछाकर होलिका बनाई जाए। उन्होंने ऐसे स्थानों पर मुरूम और रेत की व्यवस्था करने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए। उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिया कि रंग-गुलाल की दुकाने सड़कों पर अतिक्रमण न करें एवं यातायात बाधित न हो साथ ही होली के दिन दोपहर 12 से 1 के बीच अतिरिक्त पानी सप्लाई करने कहा। अपर कलेक्टर ने सभी नागरिको से सुरक्षित रंगो व हर्बल गुलाल का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से होली के दिन नहर आदि के गहरे पानी में जाने से बचने की अपील की। उन्होंने सभी एसडीएस एवं थाना प्रभारियों से अपने अनुविभाग में शांति समिति की बैठक लेने कहा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अफवाहों से बचने, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना देने की कहा। उन्होंने लोगो से होली के दिन मुखौटा लगाकर वाहन न चलाने, नशा करके वाहन न चलाने, दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी न बैठाने एवं गाड़ियों पर अतिरिक्त प्रेशर हार्न न लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होलिका दहन में होली के दिन जिले में पुलिस की अतिरिक्त टीमे तैनात रहेगी साथ ही बाईक पेट्रोलिंग एवं सादी वर्दी में पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने जिले के सभी नागरिकों को आगामी पर्व होली पर्व एवं रमजान की शुभकामनाएं दी एवं बीते वर्षाें की भांती सभी पर्वाें की सौहार्द पूर्ण व आपसी समन्वय से मनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!