प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यकम का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यकम का हुआ आयोजन

 

 

 

जांजगीर-चांपा 11 मार्च 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में ग्रान पंचायत लखुर्री में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यकम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हितग्राहियों को योजना की जानकारी देते हुए अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ करने एवं निर्माणाधीन आवासों में प्रगति लाने के लिए कहा गया। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला स्व सहायता समूह को भी आवास के हितग्राहियों को सेन्ट्रीग प्लेट उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहित किया। जिससे वे अपनी आजीविका को बढ़ाते हुए आवास निर्माण में प्रगति ला पायें। उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों से आवास निर्माण में प्रगति लाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बम्हनीडीह की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव, सदस्य  ब्यास नारायण यादव, सरपंच लक्ष्मीन कर्ष, विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक, ग्रान रोजगार सहायक, बी.एफ.टी. एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!