



शादी करने का झांसा देकर अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा 8 जुलाई 2025,

पीड़िता युवती को शादी करने का झांसा देकर उनके साथ जबरन अनाचार किया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में दिनांक 07.07.25 को अपराध क्रमांक 615/25 धारा 62(2) (e) 89 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में आरोपी को तत्काल उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, SI सत्यम चौहान, ASI नरेंद्र डीक्सेना, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।