विकासखंड स्तरीय आयुष मेला का किया गया आयोजन

विकासखंड स्तरीय आयुष मेला का किया गया आयोजन

 

 

पामगढ।  विकास खंड स्तरीय शिविर का आयोजन ग्राम झूलन पामगढ़ में आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना किया गया जिनके मुख्यातिथि – बहोरिक लाल दिव्य (सरपंच ) विशिष्ट अतिथि के रूप में  दिल हरण कश्यप,  तुलसी राम कश्यप , अशोक कुमार वैष्णव , मोहित कश्यप एवं ग्राम के पंच, उपसरपंच आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह, उपस्तिथ रहे जिसका संचालन नोडल अधिकारी डॉ सुनंदा गोस्वामी (बुंदेला) द्वारा किया गया जिसमें डॉ पायल शर्मा आयुष अधिकारी (राहौद) डॉ नीलिमा यादव आयुष अधिकारी( मुलमुला) तथा समस्त आयुष विभाग के फार्मासिस्ट कमल नारायण कुर्रे,  तिजरामश्याम, जगनारायण रात्रे , नारायण प्रसाद भारद्वाज , जटाशंकर भोला राम,औषधालय सेवक  दिलीप बंजारे, व्यास नारायण भारद्वाज, उमा जांगड़े, हिरा साहू , योग प्रशिक्षक सुखदेव श्रीवास,  प्रमोद धीवर,  सूरज पठारी, दीपक राज श्रीवास,उपस्थित रहे जहां आयुर्वेद संबंधित दिनचर्या, ऋतुचर्या तथा ,योग प्रशिक्षक द्वारा योग के बारे में जानकारी दी गई साथ ही निःशुल्क औषधि वितरण तथा काढ़ा वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!