
विकासखंड बम्हनीडीह में आजीविका ऋण मेला व रोजगार मेले का हुआ आयोजन
आजीविका ऋण मेले में 9 करोड़ 73 लाख से अधिक रुपये से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत

जांजगीर-चांपा 16 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में आजीविका सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन की दिशा में आजीविका ऋण मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बम्हनीडीह के शासकीय हाई स्कूल भवन ग्राम पंचायत कपिस्दा में आजीविका ऋण मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों और युवाओं, ग्रामीणों स्व सहायता समूह की महिलाओं को लाभान्वित किया गया। आजीविका ऋण मेला में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 311 ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिनके माध्यम से 9 करोड़ 73 लाख रुपये से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई है।
जनपद पंचायत बम्हनीडीह के शासकीय हाई स्कूल भवन ग्राम पंचायत कपिस्दा में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत आयोजित आजीविका ऋण मेला के माध्यम से स्व सहायता समूहों एवं पात्र हितग्राहियों को बैंक ऋण से जोड़ते हुए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कुल 311 प्रकरणों को स्वीकृत करते हुए 9 करोड़ 73 लाख 94 हजार रुपये की ऋण राशि प्रदान की गई। ऋण मेला के दौरान हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रतियाँ वितरित की गईं, जिससे वे अपना व्यवसाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी सुनाया गया। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत समाधान शिविर, रोजगार मेला, आजीविका ऋण मेला अन्तर्गत नियोक्ता कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र, बैंक द्वारा चेक और बिहान योजना द्वारा आजीविका गतिविधि संचालन/प्रोत्साहन हेतु राशि स्वीकृति पत्र और लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र का विस्तरण किया गया।







